Thursday, September 13, 2018

Lalbaugcha Raja 2018: मुंबई के गणपति भक्तों के लिए लगातार 85वें साल विराजेंगे लाल बाग के राजा

Lalbaugcha Raja 2018: कल यानी गुरुवार 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। यानी गणपति भक्तों का इंतजार खत्म होने जा रहा है और एक बार फिर विनायक हमारे और आपके घरों और पंडालों में विराजेंगे। विघ्नहर्ता हर साल आते हैं और अपने भक्तों के दुख हरते उनमें भक्ति और शक्ति का नवसंचार करते हैं। गणपति का जिक्र हो और मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ यानी लाल बाग के राजा की बात ना हो, ये तो शायद संभव नहीं है। क्या आम और क्या खास, हर कोई उनके दर्शन करना चाहता है और उनका आशीष लेना चाहता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2CNtRse

No comments:

Post a Comment